उदयपुरवाटी (झुंझुनू)। झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी में स्थित नाग कुंड में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था और कुंड में नहाने के लिए उतरा।
मृतक की पहचान नरेश पुत्र केसाराम, निवासी मद्रासी गांव (थाना लोसल क्षेत्र) के रूप में हुई है। हादसा शाकंभरी माता की पहाड़ियों के बीच स्थित नाग कुंड में उस वक्त हुआ जब नरेश नहाने के लिए पानी में उतरा और पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया।
दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर रानोली थाने की पुलिस टीम और गोकुलपुरा थाना अधिकारी प्रीति बेनीवाल पहुंचीं। युवक का शव बाहर निकालकर सीकर के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाग कुंड एक प्राकृतिक जलस्रोत है, जहां हर सप्ताह दर्जनों पर्यटक और स्थानीय लोग पिकनिक मनाने आते हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।
जनहित में चेतावनी (Note to Readers):
अगर आप पहाड़ों या कुंडों में पिकनिक पर जा रहे हैं तो पानी में नहाते समय विशेष सतर्कता बरतें। कई प्राकृतिक जलस्रोतों की गहराई और फिसलन खतरनाक हो सकती है।