Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

युवा नेता विरेन्द्र क्यामसरिया जाट महासभा के प्रदेश सचिव बनें

जयपुर/झुंझुनू, राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने झुंझुनूं जिले के क्यामसर निवासी युवा नेता विरेन्द्र क्यामसरिया चौधरी को राजस्थान जाट महासभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। क्यामसरिया ने बताया कि जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने मेरे ऊपर विश्वास करके मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उस विश्वास को कायम रखुंगा और संगठन के माध्यम से आमजन की आवाज को राज्य स्तर पर उठाने का काम करूंगा।