दुबई में राजस्थान के पैरा खिलाड़ियों का परचम
झुंझुनूं। दुबई में आयोजित यूथ पैरा एशियन गेम्स 2025 में राजस्थान के खिलाड़ियों ने
शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
विकसित कुमार की ऐतिहासिक उपलब्धि
राजस्थान के पुरुष वर्ग में F-37 कैटेगरी के अंतर्गत
झुंझुनूं जिले के भवानीपुरा गांव (तहसील बुहाना) निवासी
विकसित कुमार ने—
- भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक
- तस्तरी फेंक स्पर्धा में रजत पदक
जीतकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
झुंझुनूं का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन
विकसित कुमार, विजय सिंह के पुत्र हैं और
पिछले दो वर्षों से सेठ पिरामल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़ में अध्ययनरत हैं।
उनकी इस सफलता से न केवल परिवार, बल्कि पूरा झुंझुनूं जिला और शेखावाटी क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।
विद्यालय और मार्गदर्शक की बधाई
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर
सेठ पिरामल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़ (समावेशी विद्यालय)
एवं पैरा खिलाड़ियों की मार्गदर्शक माया भांबू की ओर से
विकसित कुमार सहित सभी विजेता खिलाड़ियों को
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।