Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने युवा तेजा सेना का किया गठन

Leaders form Youth Teja Sena during Jat Mahasangh meeting in Badau

बड़ाऊ में युवा तेजा सेना का गठन

बड़ाऊ , निकटवर्ती गांव शिव नगर, बड़ाऊ में राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बगड़िया ने की।
इस दौरान सर्वसम्मति से युवा तेजा सेना का ब्लॉक स्तर पर गठन किया गया।


नए पदाधिकारियों की घोषणा

जिला उपाध्यक्ष कैप्टन शिव प्रसाद चौधरी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेंद्र क्यामसरिया ने युवाओं को नई जिम्मेदारियाँ सौंपीं।

मुख्य नियुक्तियाँ:

  • राकेश जीतरवाल – युवा तेजा सेना ब्लॉक अध्यक्ष
  • बलबीर मिठारवाल – ब्लॉक प्रभारी
  • विजय सिंह – ब्लॉक संगठन महासचिव
  • जितेंद्र मिठारवाल – ब्लॉक उपाध्यक्ष
  • विजय सिंह रोलाण – ब्लॉक संरक्षक
  • सुरेंद्र बगड़िया – ब्लॉक प्रवक्ता
  • राजवीर काजला – सलाहकार
  • सुरेश जाखड़ – सचिव

मूल कार्यकारिणी का भी विस्तार

बैठक में राष्ट्रीय जाट महासंघ की मूल कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया।

नई जिम्मेदारियाँ:

  • बलबीर जाखड़ – संगठन महासचिव
  • राजपाल बगड़िया – ब्लॉक संरक्षक
  • मोहर सिंह मिठारवाल – ब्लॉक उपाध्यक्ष
  • मदनलाल – संयुक्त सचिव
  • ग्यारसीलाल बगड़िया गुरुजी – व्यवस्थापक

शपथ ग्रहण और मार्गदर्शन

कैप्टन शिव प्रसाद चौधरी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान ब्लॉक प्रभारी सुनील काजला और सचिव अनिल सिंह ने संगठन की कार्यप्रणाली और युवा तेजा सेना की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने लोक देवता तेजाजी महाराज की जीवनगाथा व आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से सामाजिक एकजुटता और सेवा भावना से कार्य करने की अपील की।