Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गुढ़ा में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने किया युवा तेजा सेना का गठन

Jat Mahasangh members form Youth Teja Sena in Gudha Jhunjhunu

गुढ़ा (झुंझुनूं)। ऊबली बालाजी बस स्टैंड के निकट राष्ट्रीय जाट महासंघ गुढ़ा ब्लॉक इकाई की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन सतबीर सिंह ने की।
इस मौके पर संगठन की युवा शाखा “युवा तेजा सेना” का गठन किया गया।


पदाधिकारियों की घोषणा

राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने
ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण मूंड की अभिशंषा पर नई टीम की घोषणा की।

  • नितेश महला को ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया गया।
  • महेश महला को उपाध्यक्ष,
  • आशीष चौधरी को ब्लॉक संगठन महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसके साथ ही —

  • सुमित ओला को ब्लॉक महासचिव,
  • नवीन खटकड़ को प्रवक्ता,
  • राजकमल खेदड़ को ब्लॉक सचिव बनाया गया।

अन्य पदों पर नियुक्तियां

  • अंकित मूंड और सुधांशु चौधरी को संयुक्त सचिव एवं सलाहकार बनाया गया।
  • अंकित धींवा, अमित चौधरी और योगेंद्र झाझडिया को उपाध्यक्ष पद दिया गया।
  • मोहित खेदड़, राहुल फड़ोलिया, अमित खेदड़ और लक्की खेदड़ को
    क्रमशः सचिव, महासचिव और संयुक्त सचिव के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई।

शपथ ग्रहण समारोह

बैठक में राष्ट्रीय जाट महासंघ के महासचिव कैप्टन ओमप्रकाश,
संयुक्त सचिव छोटूराम, महासचिव ब्रह्मनंद महला,
सचिव सुमेर सिंह पायल और महासचिव महेंद्र सिंह मूंड उपस्थित रहे।

इन सभी ने संयुक्त रूप से नव नियुक्त पदाधिकारियों को
पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


संगठन का उद्देश्य

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि युवा तेजा सेना का मुख्य उद्देश्य
युवाओं को संगठित कर समाज सेवा, शिक्षा और सामाजिक एकता को मजबूत करना है।
नवगठित टीम ने यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में
गुढ़ा ब्लॉक में संगठन को और सशक्त बनाया जाएगा।