Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

युवा तेजा सेना का गठन, नए पदाधिकारी नियुक्त

New leadership appointed in Surajgarh Yuva Teja Sena meeting

सूरजगढ़, झुंझुनूं राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा शुक्रवार को सूरजगढ़ में युवा तेजा सेना का औपचारिक गठन किया गया। तहसील रोड पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन विस्तार के तहत नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई।


ब्लॉक स्तर पर प्रमुख नियुक्तियां

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार खेदड़ की अनुशंसा पर निम्न पदाधिकारी नियुक्त किए—

  • पुनित डेला — ब्लॉक अध्यक्ष, युवा तेजा सेना (सूरजगढ़)
  • दीपेश झाझडिया — ब्लॉक प्रभारी
  • संदीप चौधरी — ब्लॉक संगठन महामंत्री
  • अनुज चौधरी — ब्लॉक उपाध्यक्ष

अन्य नियुक्तियां

  • अंकित भड़िया — ब्लॉक उपाध्यक्ष
  • परमजीत कड़वासरा — ब्लॉक महासचिव
  • राहुल चौधरी — ब्लॉक सचिव
  • दिपक बसेरा — संयुक्त सचिव
  • यतिन कुमार — सचिव

सलाहकार एवं प्रवक्ता नियुक्त

  • प्रीतम चौधरी — ब्लॉक संरक्षक
  • अंकित काजला — सलाहकार
  • निरज कोठारी — ब्लॉक प्रवक्ता

जिला स्तर पर भी अहम नियुक्ति

कार्यक्रम के दौरान अनिल खेदड़ को प्रमोट कर युवा तेजा सेना का जिला महासचिव नियुक्त किया गया। उन्हें जिलास्तरीय नई जिम्मेदारी सौंपी गई।


पद एवं गोपनीयता की शपथ

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा—

“युवा तेजा सेना संगठन का उद्देश्य समाज में जागरूकता, एकता और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है। नए पदाधिकारी ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे।”