Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

युवक के खाते से बीस हजार पार

बरकडा के कृष्ण कुमार यादव के

मंडावरा (झाबर मल शर्मा) निकटवर्ती ग्राम बरकडा के एक युवक के खाते से बीस हजार पार हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बरकडा के कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि मेरे बड़े भाई ने मेरे खाते में बीस हजार रुपये लगाए थे तथा मेरा खाता SBI सलेदिपुरा में है कल सुबह 5:51पर पैसा निकलने के दो मैसेज आये जब बैंक में जाकर पूछताश की तो उन्होंने बताया यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चरखी दादरी भिवानी की एटीएम से पैसे निकले है।