Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के जाकिर अब्बासी का नया गीत ‘झुर झुर रोव अंखियां’ कल होगा लॉन्च

Singer Zakir Abbasi launches emotional song Jhur Jhur Rove Ankhiya in Jhunjhunu

इस बार प्रेम-विरह में डूबे दिखेंगे जाकिर अब्बासी: ‘झुर झुर रोव अंखियां’ 15 अक्टूबर को होगा रिलीज

झुंझुनूं जिले के प्रतिभाशाली गायक जाकिर अब्बासी का लिखा और गाया गया नया गीत
‘झुर झुर रोव अंखियां’ 15 अक्टूबर (बुधवार) को शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा।
यह गीत बज्मे मौसिकी के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर एक साथ रिलीज होगा।


प्रेम-विरह की भावना पर आधारित गीत

गायक जाकिर अब्बासी ने बताया कि यह गीत एक युवा के प्रेम-विरह और दर्द को व्यक्त करता है।
उन्होंने कहा —

“अक्सर फिल्मों में महिलाओं के प्रेम-दुःख को ज्यादा दिखाया जाता है,
जबकि प्रेम में पुरुष भी भावनात्मक दर्द झेलते हैं।
मैंने इस गीत के ज़रिए युवाओं की उसी पीड़ा को आवाज़ दी है।”


बॉलीवुड से मिली सराहना

इस गीत की क्लिप देखने के बाद कई दिग्गज कलाकारों ने जाकिर अब्बासी को शुभकामनाएं दी हैं।
इसमें शामिल हैं —
भजन सम्राट अनूप जलोटा,
गायक सुदेश भोंसले,
संगीतकार दलीप सेन,
एक्टर अली खान,
क्राइम पेट्रोल फेम गुलशन पांडे,
गायिका सीमा मिश्रा,
आईएएस रवि जैन,
और जूनियर शाहरुख व गोविंदा जैसे नामी चेहरे।


लॉन्च के मौके पर बज्मे मौसिकी अध्यक्ष सरफराज, मनवर दिवान और बाबू भाई मौजूद रहेंगे।
संगीत प्रेमियों में इस गीत को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।