Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला परिषद साधारण सभा की बैठक 9 सितम्बर को

झुंझुनूं, जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 9 सितम्बर को प्रातः 11.15 बजे जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक की कार्यवाही की पालना सहित पेयजल, विद्युत, सड़क, जलग्रहण, मनरेगा, पंचायती राज विभाग की योजनाओं सहित अन्य बिन्दूओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सांसद, विधायकगण, पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद सदस्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।