जिला परिषद लोकपाल ने सामाजिक अंकेक्षण कार्यों की ग्राम सभा का किया निरीक्षण

नवलगढ़, नरेगा लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया ने शुक्रवार को नवलगढ़ पंचायत समिति के कसेरू, कैरू, झाझड़ व कारी ग्राम पंचायत में चल रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्यों की ग्राम सभा का निरीक्षण कियाI चल रहे ऑडिट कार्य निरीक्षण में चारो ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड सुव्यवस्थित पाया गया। सभी जगह बीआरपी व वीआरपी का कार्य संतोषजनक पाए जाने पर लोकपाल द्वारा सहराना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत मै कार्मिक, प्रभारी, सरपंच सहित नरेगा श्रमिक व ग्रामीण उपस्थित थे।