Posted inताजा खबर

राजस्थान में इन जिलों के बिच तैयार होगी 111 किलोमीटर की नई सड़क, DPR हुआ तैयार, जमीनों के रेट होंगें हाई

Rajasthan New Road : राजस्थान के जालौर से संभागीय मुख्यालय जोधपुर तक की सड़क बेहद खराब हो चुकी है। रोहिट जालौर तक की सड़क की दशा अब सुधारी जाएगी। सामने जानकारी के अनुसार रोहिट से आहोर तक पुराने सड़क को नए सिरे से बनाया जाएगा। यह 111 किलोमीटर की सड़क आधुनिक तरीके से बनेगी जिससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है।

इस रूट में सिणगारी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा वही आहोर तक पूरी सड़क को नए सिरे से बनाया जाएगा। उसके साथ ही आहोर और बागरा तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक नया बाईपास का निर्माण भी किया जाएगा। बाईपास के लिए एलाइनमेंट की स्टडी शुरू की जा चुकी है।

ट्रैफिक की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए गांव या कस्बे के भीतर मार्ग नहीं बनाया जाएगा बल्कि गांव के आसपास से बाईपास का निर्माण होगा। आसपास के गांव की जो सड़क खराब होगी उसे भी दुरुस्त किया जाएगा उसके साथ रोड क्रॉस की स्थिति बनने पर अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा।

आहोर और रोहिट के बीच 82 किलोमीटर का नया रोड पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाएगा। मार्च में आबादी क्षेत्र में जरूर के अनुसार 5.50 मीटर के व्हीकल अंडर पास बनाए जाएंगे। जरूरत के अनुसार रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।

आसपास के गांव के जमीन के रेट में हुई बढ़ोतरी

इस सड़क के बनने से आसपास के गांव के जमीन के रेट में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। अभी से आसपास के जमीन के रेट करोड़ों में पहुंच गए हैं। इस सड़क के बनने से यातायात व्यवस्था काफी अच्छी हो जाएगी।

सामने जानकारी के अनुसार इस सड़क का निर्माण करें साल 2026 के दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सड़क निर्माण के कार्य को बेहतर तरीके से करने का आदेश जारी किया है। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो ।

Rajasthan news, Rajasthan news Hindi, Rajasthan development news, cm bhajan Lal Sharma