Posted inताजा खबर

IAS Transfer: दिग्गज नेताओं के दौरे से पहले बड़ी अदला बदली, 13 IAS को किया उथल पुथल, जल्दी देखें पूरी लिस्ट

13 IAS Transferred in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे से एक बड़ा प्रसाशनिक फेरबदल किया गया है। बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकारी विभाग में बड़ा उलटफेर किया गया है। पीएम और गृहमंत्री के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ शासन 13 IAS अफसरों कि अदला बदली कि है।

इस वजह से किये गए तबादले

जानकारी के लिए बता दे कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत ये तबादले राज्य की विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। इस फेरबदल से शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नई ऊर्जा का संचार होगा।

इन IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर


जिन IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई उसमें सचिव, आयुक्त, संचालक और प्रबंध संचालक लेवल के पद शामलि हैं। IAS शिखा राजपूत तिवारी को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा से ट्रांसफर करते हुए सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है। डॉ प्रियंका शुक्ला को स्वास्थ्य विभाग से ट्रांसफर करते हुए आयुक्त, समग्र शिक्षा बनाया गया है। उन्हें पाठ्यपुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।