Posted inताजा खबर

1 अक्टूबर 2025 को गैस सिलिंडर से लेकर पेंशन तक बदल जाएंगे ये 5 नियम, करोड़ों लोगों पर दिखेगा असर

New Rules From 1 October : 1 अक्टूबर 2025 को गैस सिलिंडर से लेकर पेंशन तक बदल जाएंगे ये 5 नियम, करोड़ों लोगों पर दिखेगा असर चंद दिनों में सितंबर का महीना खत्म होने वाला है।अक्टूबर का नया महीना कई बदलाव के साथ शुरू होने वाला है।

करोड़ों लोगों पर दिखेगा असर

एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट से लेकर पेंशन के नियमों तक में बदलाव देखने को मिलेगा। इसका सीधा असर आम जनता के जेब पर देखने को मिलेगा। तो आईए जानते हैं 1 अक्टूबर से किन नियमों में होगा बदलाव…

एलपीजी गैस सिलेंडर की बदलेंगी कीमत

1 अक्टूबर 2025 एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिलेगा। कई बार 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में मतलब देखने को मिला है लेकिन 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में लंबे समय से बदलाव नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि 1 अक्टूबर से गैस सिलेंडर महंगा होता है या सस्ता।

रेलवे के नियमों में बदलाव

अक्टूबर के महीने की शुरुआत में रेलवे के द्वारा टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया जाएगा। टिकट बुकिंग में धांधली रोकने के लिए 1 अक्टूबर 2025 रेलवे आधार वेरिफिकेशन जनरल और रिजर्वेशन टिकट में भी जरूरी कर देगा।

पेंशन के नियमों में बदलाव

पेंशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। NPS UPS अटल पेंशन योजना और अन्य पेंशन योजनाओं में देखने को मिलेगा। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी की ओर से वसूले जाने वाले फीस में बदलाव किया गया है जो की 1 अक्टूबर से लागू होगा। अब आपको अपने अकाउंट के मेंटेनेंस के लिए चलना ₹100 देने होंगे।

यूपीआई के नियमों में बदलाव

अक्टूबर के महीने की शुरुआत में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी कि यूपीआई के नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। NPCI के द्वारा सबसे ज्यादा उसे किए जाने वाले यूपीआई फीचर्स में पीयर टू पियर ट्रांजैक्शन को हटाया जा सकता है। इसका सीधा असर गूगल पे,फोन पे आदि यूपीआई एप यूज़ करने वाले लोगों पर पड़ेगा।

पंजाब नेशनल बैंक के नियमों में बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 1 अक्टूबर से दो नए बदलाव किए जाएंगे। अब लॉकर के फीस में बढ़ोतरी कर दी जाएगी इसके साथ ही साथ बैंकिंग सुविधाओं में भी बदलाव किया जाएगा जिसका सीधा असर ग्राहकों के ऊपर पड़ेगा।