Posted inताजा खबर

Rajasthan Teacher Bharti : राजस्थान में जल्द भरे जायंगें शिक्षकों के 7500 पद, जानें कब शरू होंगें आवेदन

Rajasthan teacher Bharti update: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा 7500 पदों पर ग्रेट 3 शिक्षक भर्ती की घोषणा की गई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए अगले साल जनवरी में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बोर्ड के द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि इस परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास किया हो। उम्मीद है कि इसके लिए जल्दी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और आवेदन फार्म नवंबर के पहले सप्ताह में फॉर्म भरना शुरू कर दिया जाएगा।

भरे जाएंगे इतने पद

इस भर्ती में शिक्षा विभाग और संस्कृति शिक्षा विभाग के पदों को शामिल किया जाएगा। समय जानकारी के अनुसार स्पोर्ट्स कोटा और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम बोर्ड के द्वारा खुद किया जाएगा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने कहा कि REET परीक्षा के बाद ग्रेड-III शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

17 से 21 जनवरी के बीच होगी परीक्षा


परीक्षा 17 से 21 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। इस बार स्पोर्ट्स और शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त सख्त जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पूर्व भर्ती परीक्षाओं में जमा अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जानकारी से सभी उम्मीदवारों की स्कैनिंग की जाएगी।