Rajasthan VDO joining 2025: राजस्थान में काफी समय से इन्तजार कर रहे छात्रों का इन्तजार खत्म हो चूका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है .
19 दिसंबर को परिणाम जारी कर दिए गए है। बता दे कि ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के तहत कुल 850 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इन पदों को क्षेत्र के अनुसार बांटा गया है.
नॉन-TSP क्षेत्र के लिए: 683 पद
TSP क्षेत्र के लिए: 167 पद
राजस्थान VDO रिजल्ट 2025 कहाँ करें चेक
उम्मीदवार अपना राजस्थान VDO रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
राजस्थान VDO रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें? Rajasthan VDO Exam Result 2025
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
सबसे पहले rssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट ओपन करें.
होमपेज खुलने के बाद “Candidates Corner” सेक्शन पर क्लिक करें.
जिसके बाद आपको Results वाला विकल्प चुनना है.
इसके बाद आपको VDO Recruitment Result 2025 लिंक पर क्लिक करना है.
ज्ञात हो कि रिजल्ट की मेरिट लिस्ट PDF फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
इसके बाद आप अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना परिणाण चेक कर सकते हैं.
भविष्य के लिए PDF डाउनलोड करके प्रिंट आउट सुरक्षित कर लें.
ये भी पढ़ें: Rajasthan : राजस्थान सरकारी रिकॉर्ड में तगड़ी चूक, जिंदा फौजी को कागजों में कर दिया मृत!
RSSB VDO Result के बाद का प्रोसेस ? Rajasthan VDO Exam Result 2025
रिजल्ट घोषित होने के बाद जो उम्मीदवार VDO परीक्षा 2025 में सफल घोषित होंगे, उन्हें आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए बुलाया जाएगा. इससे जुड़ी पूरी जानकारी RSSB बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जाएगी.