Posted inताजा खबर

55 वर्ष के बुजुर्ग ने 18 वर्ष की लड़की से की भागकर शादी, बनने वाली थी बहु बना ली पत्नी

Sasur Marriage With Bahu: यूपी में प्यार का एक नया मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामले कि जानकारी के लिए बता दे कि ससुर ने बेटे कि पत्नी को ही अपनी पत्नी बना लिया। जानकारी के लिए बता दे कि पूरा मामला यूपी के रामपुर के गांव का है। जहाँ ससुर का दिल अपनी बहू पर आ गया, जिसके बाद उसने लड़की को भगाकर उसके साथ शादी कर ली।

वहां समझिये पूरा मामला

रामपुर के थाना भोट क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक पिता ने अपने बेटे का रिश्ता एक अन्य गांव में तय किया था। लेकिन रिश्ते के बाद पिता को ही बहू से प्यार हो गया, जिसके बाद उसने बहू के साथ भागने का फैसला कर लिया। बहू को भगाने के लिए पिता ने एक प्लान भी बनाया, जिसमें वो कामयाब भी हो गया।

दवा दिलाने के लिए ले गया अपने साथ

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि सबसे पहले 55 वर्षीय पिता बेटे के ससुराल गया और वहां पर बहू को शारीरिक रूप से कमजोर बताने लगा। उसके बाद वो उसे डॉक्टर से दवा दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। शाम तक, जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने उससे पूछा तो उसने बताया कि डॉक्टर ने लड़की को भर्ती कर लिया है। उसके बाद आठ दिन बाद जब पति घर आया , तो घर की बहू उसकी पत्नी बन चुकी थी।

पता लगने पर घर में बढ़ा विवाद

बता दे कि जैसे ही इस बात कि बंक घर वालों को लगी। घर में हंगामा मच गया। पिता और बेटे के बीच विवाद हुआ और दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। गांवों की मानें तो लात-घूसे भी चले थे। बाद में पंचायत बैठी और दोनों को घर से बाहर निकाल दिया गया। पिता अपनी नई पत्नी के साथ नए ठिकाने पर चला गया है।