Haryana Accident : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों कि मौत से पुरे इलाके में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार बता दे कि हादसा इतना भयनक था कि कार के परख्च्चे उड़ गए।
आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। तितावी पुलिस को भी सूचना दी गई। सभी लोगों को एक-एक कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। 6 लोगों की मौत हो चुकी थी
करनाल के रहने वाले 6 लोगों की उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं।Haryana Accident
फरीदपुर गांव की महिला के पति की कैंसर से मौत हो गई थी। बुधवार को वह अपने बेटे और अन्य लोगों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रही थी। पानीपत-खटीमा मार्ग पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को गाड़ी से निकाला। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया है।
करनाल के फरीदपुर गांव के रहने वाले महेंद्र जुनेजा की 3 दिन पहले कैंसर से मौत हो गई थी। बुधवार सुबह अस्थि लेकर महेंद्र की पत्नी मोनिका (40), बेटा पीयूष (19), जीजा राजेंद्र और दो बहनें- अंजू, मोहिनी, एक बच्चा और कार ड्राइवर शिवा हरिद्वार जा रहे थे। सुबह साढ़े 5 बजे के करीब तितावी एरिया में जयदेव होटल के पास उनकी कार सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई।Haryana Accident