Posted inताजा खबर

जिले के सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल में युवक घूमता रहा पत्नी के शव को कंधे पर लादकर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के जिला अस्पताल में मंगलवार को एक युवक पत्नी के शव को कंधे पर लादकर करीब 10 मिनट तक घूमता रहा। अस्पताल प्रशासन ने उसको रोका, तो वह और उसके परिजन बहस करने लगे।अस्पताल प्रशासन और पुलिस की मनाही के बावजूद वह ‘मैं तो ले जाऊंगा’ कहता रहा। युवक शव को इमरजेंसी वार्ड से पार्किंग तक ले आया। यह पूरी घटना हॉस्पिटल के CCTV कैमरे में कैद हो गईदरअसल, युवक की पत्नी को घर में काम करते समय करंट लग गया था। परिजन दोपहर 1:30 बजे उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया गया।रतनगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल भंवरलाल ने बताया- सेहला निवासी हरलाल की पत्नी झूमा देवी (45) मंगलवार को घर में साफ-सफाई कर रही थी। रसोई में पोछा लगाते समय गीला कपड़ा आटा चक्की से टच हो गया, जिससे उसको करंट लग गया। परिजन दोपहर 1:30 बजे निजी वाहन से महिला को लेकर चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरों के मृत घोषित करते ही हरलाल पत्नी का शव कंधे पर डालकर ले जाने लगा। इमरजेंसी वार्ड के कर्मचारियों और अस्पताल चौकी पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह आक्रोशित होकर हंगामा करने लगा। करीब 10 मिनट तक शव को कंधे पर डालकर अस्पताल परिसर में घूमता रहा और इमरजेंसी से पार्किंग तक ले आया।हरलाल के नहीं मानने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे समझाया। शव को मॉर्चुरी में रखवाया। कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी रतनगढ़ पुलिस को दी। इसके बाद रतनगढ़ पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।