Posted inताजा खबर

haryana IPS Transfer : अजय सिंघल बने हरियाणा में ACB के नए डीजीपी, 4 IPS अफसरों की जिम्मेदारी बदली; इनका हुआ प्रमोशन

Haryana IPS transfer : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की एक बार फिर प्रदेश में देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने 4 IPS अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की IPS अजय सिंघल को DGP स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ( ACB ) हरियाणा लगाया गया है। वहीं IPS आलोक मित्तल को मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन वेद एडिशनल चार्ज रेजिडेंट कमिश्नर हरियाणा लगाया गया है।

यहां पढ़िए ऑर्डर…

2 IPS अफसरों के प्रमोशन ऑर्डर जारी

वहीं हरियाणा सरकार ने 2 IPS अफसरों के प्रमोशन ऑर्डर भी जारी किए गए हैं। सरकार ने 1999 बैच के दो IPS अधिकारियों को प्रमोट किया है। शिवास कविराज और डॉ. राजश्री सिंह को IG से ADGP बनाया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से इस प्रमोशन फाइल की मंजूरी दी गई है।