Posted inताजा खबर

25-26-27-28 दिसम्बर को बंद रहेंगे सभी बैंक, चेक करें RBI की हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday : अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो बता दे की आने वाले 4 दिन बैंक बंद रहने वाले है। 6 दिन बाद नया साल शरू होने वाला है लेकिन उस से पहले बैंकों में कई छुट्टियां मिलने वाली है। बता दे की RBI द्वारा जारी लिस्ट में ये छुट्टियों अलग अलग राज्यों में रहने वाली है ।

बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो पहले इन छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। महीने के आखिर में कई राज्यों में लगातार बैंक बंद रहेंगे।

कल पुरे देश के बैंकों में छुट्टी

दिसंबर महीने की सबसे बड़ी राष्ट्रीय छुट्टी क्रिसमस (25 दिसंबर) है। इस दिन पूरे देश में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में क्रिसमस के आसपास लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं, जिससे वहां बैंकिंग काम प्रभावित हो सकता है।।

24 दिसंबर (बुधवार)

नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव की छुट्टी होगी।

25 दिसंबर (गुरुवार)

क्रिसमस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर (शुक्रवार)

नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस के बाद भी छुट्टी रहेगी। इन राज्यों में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे।

27 दिसंबर (शनिवार)

महीने का चौथा शनिवार, इस दिन भी सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

28 दिसंबर (रविवार)

साप्ताहिक छुट्टी के चलते पूरे देश में बैंक बंद।

30 दिसंबर (मंगलवार)

मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि पर बैंक नहीं खुलेंगे।

31 दिसंबर (बुधवार)

मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

नोट- बैंक बंद होने पर भी UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और ATM सर्विस सामान्य रूप से चालू रहेंगी।