School Holiday Bihar Bojpur : इस वक्त बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। बता दे कि बिहार के एक और जिले में छुट्टी के आदेश जारी हुए है। जिलाधिकारी ने कड़ाके कि ठंढ देखते हुए बच्चों के हिट में ये बड़ा फेंसला किया है। भोजपुर जिले में कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान के कारण जिला प्रशासन ने ये बड़ा फेंसला लिया है।
बिहार के भोजपुर जिले में कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में छुट्टी
जानकरी के लिए बता दे कि जिलाधिकारी भोजपुर के आदेश पर जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।
27 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक रहेगी स्कूलों और आंगनवाड़ी में छुट्टी
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि यह प्रतिबंध 27 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में नर्सरी, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। आदेश में आगिआंव और संदेश प्रखंड सहित जिले के सभी विद्यालय शामिल हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
जारी आदेश में क्या लिखा है
जारी हुए आदेश के मुताबिक बता दे कि जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली विशेष कक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। सभी विद्यालय प्रधानों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।