IAS-IPS Transfer Haryana : हरियाणा में नया शाल शरू होते ही बड़ा फेरबदल शरू हो चूका है। बता दे कि नए डीजीपी की नियुक्ति के बाद ही हरियाणा सरकार ने आईपीएस वाई पूरण कुमार आत्महत्या प्रकरण से हटाए गए आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को बड़ी राहत दी है और उन्हें करनाल का एसपी नियुक्त किया गया है। उन्हें 14 अक्तूबर को रोहतक एसपी पद से हटाया गया था। बता दे कि प्रदेश सरकार ने बुधवार को दो आईपीएस और छह एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए।
इन IPS अधिकारीयों का हुआ ट्रांसफर
- ईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को बड़ी राहत दी है और उन्हें करनाल का एसपी नियुक्त किया गया है।
2.करनाल के एसपी आईपीएस गंगाराम पूनिया को एंटी करप्शन ब्यूरो का एसपी बनाया गया है /
इन HPS अधिकारीयों के तबादले
1- सोनीपत के एसीपी जीत बेनीवाल को डीएसपी सीआईडी,
2-सुशील कुमार को द्वितीय बटालियन एचएपी
3-फरीदाबाद की एसीपी मोनिका को डीएसपी सीआईडी
4-मुनीष सहगल को द्वितीय बटालियन आईआरबी भोंडसी
5-अनिल कुमार को डीएसपी सीआईडी
6-शाकिर हुसैन को फोर्थ बटालियन आईआरबी भोंडसी में लगाया गया है।