Bihar IAS Transfer Update: बिहार में एक बार फिर तबदला एक्सप्रेस चली है। बता दे कि बिहार में तबादलों का सिलसिला जारी है. नई सरकार बनते ही एक के बाद एक लिस्ट जारी कि है। अब इसी कड़ी में सोमवार कि देर रात को बड़ा प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. (Bihar IAS Transfer) है. बिहार सरकार ने एक साथ 18 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. जिसमे 13 जिलों के कलेक्टर भी शामिल है.
बिहार में 18 आईएएस का तबादला- Bihar IAS Transfer News
जानकरी के लिए बता दे कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने दो अलग अलग अधिसूचना (Bihar IAS Transfer List) जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, 13 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं. औरंगाबाद, मधेपुरा, शिवहर, अरवल, कटिहार, सारण, अररिया, शेखपुरा, बक्सर और कैमूर समेत कुल 13 जिलों में DM बदले गए हैं.
चिव और प्रधान सचिव स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने कई विभागों के सचिव और प्रधान सचिव स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी को वर्तमान प्रभार के साथ ही अतिरिक्त महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव बदले गए हैं.
बिहार में आईएएस तबादला सूची- Bihar IAS Transfer List