Posted inताजा खबर

हरियाणा ACB की भ्रष्टाचार केस में बड़ी कार्रवाई, जेई और ठेकेदार को किया गिरफ्तार

Haryana ACB Action : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार ने ‘पीछा करो’ अभियान के तहत भ्रष्टाचार के एक मामले में जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता सतपाल तथा ठेकेदार कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है।

जांच में सामने आया कि वर्ष 2017–18 के दौरान गांव मोड़ी, जिला सिरसा में पेयजल परियोजना से जुड़े कार्यों के निष्पादन में अनियमितताएं की गईं। कार्य की गुणवत्ता निर्धारित मानकों से कम पाई गई, जिससे विभाग को ₹1,14,139/- का वित्तीय नुकसान हुआ। इसके बावजूद आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से कार्य पूर्ण हुए बिना ही ठेकेदार को बिलों का भुगतान कर दिया।ACB Action

हरियाणा सरकार ने अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी डिटेल, जारी हुआ ये आदेश
इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध अभियोग संख्या 21 दिनांक 21.11.2024 अंतर्गत धारा 120-बी, 406, 409, 418, 468, 471 भा.दं.सं. तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मामले में आगे की जांच जारी है…