Rajasthan IAS Transfer List: IAS Transfer List: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश में तबदला एक्सप्रेस चली है और 5 IAS अधकारियों को इधर उधर किया गया है। बता दे कि ये आदेश बुधवार (24 दिसंबर) को को किये गए थे। इनमे आईएएस (IAS) के 5 अधिकारियों के तबादले संबंधी आदेश जारी किए. जबकि एक आईएएस का तबादला रद्द किया है.
वहीँ इस दौरान केंद्रीय डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे सिद्धार्थ महाजन को जेडीसी पद पर पोस्टिंग दी गई है. गौरतलब है कि आईएएस महाजन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद से पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे थे.
IAS राकेश शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा का तबादला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त और संयुक्त शासन सचिव के पद पर किया गया है.
IAS मंजू राजपाल अब कृषि एवं उद्यानिकी, पंचायती (कृषि) विभाग और राज्य बीज निगम लिमिटेड की शासन सचिव होंगी.
IAS बाबूलाल गोयल का तबादला राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर किया गया है.
