Posted inताजा खबर

Haryana : देर रात सिरसा में रिश्वत लेते धरा गया ASI, एसीबी आज करेगी खुलासा

Haryana Sirsa ACB action : सिरसा जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि देर रात जिले के रानियां क्षेत्र में तक़रीबन 9 से 10 बजे के बिच में ACB ने बड़ी कार्रवाई कि है। जानकारी के लिए बता दे कि रानियां में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) अनिल कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम आज शुक्रवार को खुलासा करेगी।

उसी में पता चलेगा कि पीड़ित पक्ष से कितने रुपए मांगे थे और उनके बीच डील कितने में तय हुई थी। ऐसा क्या दबाव बनाया गया कि पीड़ित पक्ष को एएसआई को रिश्वत देने को मजबूर होना पड़ा।

थाने में कि बड़ी कार्रवाई

जानकरी के लिए बता दे कि यह कार्रवाई वीरवार रात करीब साढ़े 9 से 10 बजे रानियां थाना में की गई। एएसआई अनिल कुमार ने पीड़ित पक्ष से कोर्ट में चालान पेश करने के नाम पर 26 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसे टीम ने उसे थाने में रंगेहाथ पकड़ लिया।

जैसे ही रिश्वत की रकम एएसआई अनिल के हाथों में थमाई। एसीबी की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उसे थाने में ही दबोच लिया। इसके बाद एसीबी की टीम उसे सीधा थाने से ऑफिस लेकर चली गई। वहीं पर रातभर उससे पूछताछ की।

पिछला रिकॉर्ड भी खंगालेगी ACB

जानकारी के लिए बता दे कि एसीबी से इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने यह कार्रवाई की। अब एसीबी की टीम शुक्रवार सुबह मामले के बारे में खुलासा करेगी। एसीबी की टीम आरोपी एएसआई ( ASI ) का पिछला रिकॉर्ड भी खंगालेगी कि पहले भी किन-किन से रिश्वत मांगी है।