Posted inताजा खबर

Haryana : हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में 3 असिस्टेंट प्रोफेसर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, वॉट्सऐप चैट से हुआ ये खुलासा

Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जींद की चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU) के 3 गेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसरों को स्टूडेंट्स का यौन शोषण करने के आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह सख्त कदम छात्रों के विरोध प्रदर्शन और सबूत के तौर पर वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद उठाया है।

गुमनाम शिकायत पत्र के बाद आदेश

जानकारी के लिए बता दे कि यूनिवर्सिटी के कुलपति ने मीडिया को बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में 27 नवंबर को आया था, जब उन्हें एक गुमनाम शिकायत पत्र मिला। कुलपति ने कहा कि हमारे पास 27 नवंबर को एक बिना नाम की चिट्ठी आई थी, जिसमें ज़िक्र किया गया था कि मुझे प्रोफेसर के द्वारा वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। हमने तुरंत मामले की जाँच कमेटी से करवाई। आरोपी गेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसरों थे, उनको घर पर ही रहने के आदेश जारी किए गए और उन्हें रिलीव किया गया है।Haryana News

यहां समझिये पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दे कि जींद विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया था। जिसमें अंग्रेजी विभाग के एक प्रोफेसर पर आरोप है कि वह व्हाट्सऐप के माध्यम से छात्राओं पर दबाव बनाकर आपत्तिजनक बातों के लिए मजबूर करता था। एक छात्रा ने साहस दिखाते हुए इस व्यवहार की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भेजी, जिसके बाद मामला तेजी से सामने आया।Haryana News