दिवाली से पहले सफाई कर्मचरियों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि यूपी के सीएम योगी ने बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के लिए बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (7 अक्टूबर) को वाल्मीकि जयंती पर दिवाली गिफ्ट देते हुए 35 से 40 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा देने की घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि अभी सरकार बड़ा कार्य करने जा रही हैं।
सीधे बैंक खतों में आएगा पैसा
जानकारी के लिए बता दे कि इस मोके पर सीएम योगी ने कहा कि सफाई और संविदा कर्मचारी को अब आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं। बल्कि सरकार का कॉरपोरेशन सीधे बैंक खाते में पैसा देगा। स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर भी देंगे।
उन्होंने कहा कि जब बैंक खाते में कॉरपोरेशन से पैसा आएगा तो यह व्यवस्था करेंगे कि दुर्भाग्य से किसी सफाई कर्मचारी के साथ घटना-दुर्घटना हुई या वह आपदा की चपेट में आ गया तो बैंक से बात करेंगे कि बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। यूपी के 80,000 होमगार्ड को यह कवर दे दिया गया है। अब सफाई कर्मचारियों को इस व्यवस्था से जोड़ने जा रहे हैं।
सैलरी में इजाफा
इससे एक दिन पहले सीएम योगी ने सोमवार कहा कि कोई भी सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा। जल्द ही उनके खाते में 16 से 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे। उन्होंने काशी में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया और स्वच्छता किट वितरित किया। सीएम योगी ने सफाईमित्रों पर पुष्पवर्षा भी की।