National Highway Rule : नेशनल हाईवे पर अगर आप भी सफर करते है तो ये खबर आपके लिए बड़ी काम कि है। बता दे कि लोगों कि जान बचाने के लिए पुलिस ने एक बड़ी मुहीम स्टार्ट कि है। जिसके बाद कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं कि जायगी। बता दे कि अंबाला पुलिस अधीक्षक ( SP) अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि ऐसे नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती है, इसलिए इस अभियान के तहत किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस द्वारा विशेष अभियान शरू
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि ऑपरेशन हाॅट स्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस अब सभी नेशनल हाईवे ( National Highway ) पर बिना हेलमेट, नंबर प्लेट व ट्रिपल राइडिंग वाहनों पर शिकंजा कसेगी। सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने व यातायात नियमों (traffic rules) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया जा रहा है।
नेशनल हाईवे नंबर 7, 44, 152-डी, 344, 444-ए शामिल
जानकारी के लिए बता दे कि इस अभियान का मुख्य फोकस उन स्थानों पर है, जहां सड़क हादसों की संभावना अधिक रहती है। इनमें विशेष रूप से नेशनल हाईवे नंबर 7, 44, 152-डी, 344, 444-ए शामिल हैं। अभियान के अंतर्गत पुलिस टीमों की ओर से बिना पैट्रन नंबर, बिना नंबर प्लेट, बिना हेल्मेट, ट्रिपल राईडिंग, ओवर स्पीड पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अंबाला पुलिस अधीक्षक (SP) अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि ऐसे नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती है, इसलिए इस अभियान के तहत किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
होगी सख्त कार्रवाई
अधीक जानकारी के लिए बता दे कि अंबाला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि हाईवे पर विशेष नाके स्थापित किए गए हैं, जहां पुलिसकर्मी लगातार निगरानी रख रहे हैं। हर वाहन की नंबर प्लेट की जांच की जा रही है। जिन वाहनों पर निर्धारित पैट्रन की नंबर प्लेट नहीं पाई जा रही है उनके खिलाफ तुरंत चालान जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा बाइक सवारों के हेलमेट न पहनने व ट्रिपल राइडिंग पर सख्त जुर्माना लगाया जा रहा है। अपराध नियंत्रण व सड़क सुरक्षा (Crime Control and Road Safety) दोनों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों ने हाईवे पर पेट्रोलिंग (Highway patrolling) भी बढ़ा दी है। यह अभियान केवल चालान काटने के लिए नहीं बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए शुरू किया गया है।