Posted inताजा खबर

MP Police Transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 56 पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें किसे कहाँ मिली जिम्मेदारी

MP Police Transfer News : मध्यप्रदेश के सतना जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश के हर महकमे में लगातार कई दिनों से ट्रांसफर प्रक्रिया जारी है। इस फेरबदल के बाद इस व्यक्ति कि बड़ी खबर ये है कि पुलिस व्यवस्था में कसावट लाने के लिए बड़ा फेरबदल किया गया है।

56 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले

जानकारी के लिए बता दे कि एसपी ( SP) हंसराज ने जिले के थानों, चौकियों और शाखाओं में पदस्थ 56 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। तबादला सूची में एसआई ( ASI ), एएसआइ, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल शामिल है। कई पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन, यातायात शाखा, महिला थाना, अजाक, कंट्रोल रूम, साइबर सेल एवं थानों में नई पदस्थापना दी गई है।MP Police Transfer

शाखाओं से हटाकर मैदानी इलाके में ट्रांसफर

जारी आदेश के अनुसार कई कर्मचारियों को प्रशासनिक शाखाओं से हटाकर मैदानी थानों में भेजा गया है। जबकि लंबे समय से थानों में पदस्थ कर्मियों को पुलिस लाइन और अन्य शाखाओं में स्थानांतरित किया गया है।MP Police Transfer

पुलिस लाइन से 30 कर्मचारियों को थानों में भेजा गया है। इसमें उन आठ पुलिसकर्मी को भी शामिल किया गया है। जो कि पूर्व में शिकायत के आधार पर थानों से लाइन अटैक किए गए थे।