Bihar Election Result 2025 : बिहार चुनाव को लेकर इसबार बड़ा उलटफेर हुआ है। बिहार चुनाव में भोजपुरी स्टार्स कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। बता दे कि इसबार विधायक बनने की चाह लेकर चुनावी मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव हों या पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अथवा रितेश पांडेय तीनों को निराशा ही मिलती दिख रही है। हालांकि वोटों की गिनती अभी जारी है, लेकिन तीनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर काफी पीछे चल रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जनता दल (आरजेडी) की टिकट पर छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव अपनी निकट प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी से पीछे चल रहे हैं।
वहीं, काराकाट सीट निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह तीसरे नंबर पर चल रही हैं।Bihar Election Result
इसी प्रकार करगहर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सिंगर रितेश पांडेय तो बुरी तरह पिछड़ते दिख रहे हैं।
बिहार में एकबार फिर NDA कि सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी मतगणना के अब तक के रुझानों में एनडीए करीब 190 सीटों पर आगे चल है, जो दो-तिहाई बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है। वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन इस समय करीब 50 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। इसके साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के दावे भी तेज हो गए हैं।Bihar Election Result