Posted inताजा खबर

Haryana Roadways Time Table: हरियाणा के इस क्षेत्र में 60 साल बाद पहुंची रोडवेज बस, मिलेगा इन गांव को लाभ, देखें पूरा टाइमटेबल

Haryana Roadways Time Table : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश के कई गांव को रोडवेज विभाग ने बड़ी सौगात दी है। वो इसलिए है क्योंकि इन गांव को 60 साल बाद रोडवेज बस कि सौगात मिलने वाली है। अब इन गांव का कि शहरी शेर से कनेक्टिवटी बढ़ने वाली है।

कई मंत्रियों ने लगाया था जोर

बीजेपी विधायक कंवर सिंह यादव के प्रयासों से यह सेवा शुरू हो सकी है, जिससे हजारों लोगों की यात्रा आसान हो गई है। बता दे कि इस से पहले पूर्व मंत्री एवं विधायक रामबिलास शर्मा अपनी ससुराल देवास के लिए बस सेवा शुरू नहीं करा सके थे। इसी तरह पूर्व विधायक व संसदीय सचिव राव दानसिंह भी इस रूट पर बस सेवा नहीं दिला पाए। Roadways Time Table

इन गाँव को मिलेगा लाभ

जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है। अब इसी कड़ी में नारनौल रोडवेज डिपो से देवास, चितलांग, मेघनवास और बुचौली होते हुए महेंद्रगढ़ के लिए नई रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि इन चारों गांवों में 1966 के बाद पहली बार इस रूट पर बस चलते हुए देखी गई है।

हजारों यात्रियों का सफर होगा आसान

जानकारी के लिए बता दे कि नई बस सेवा शुरू होने से इन चारों गांवों के हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इस रूट पर बस संचालन के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे।

बस का समय

  • सुबह 08:50 बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रवाना
  • विभिन्न गांवों से होकर 10:45 बजे महेंद्रगढ़ वापसी
  • इसके बाद बस नारनौल के लिए जाएगी Roadways Time Table
  • 12:50 बजे यह बस फिर देवास, चितलांग, मेघनवास और बुचौली के लिए चलेगी
  • विधायक कंवर सिंह यादव का प्रयास सफल