Posted inताजा खबर

Haryana News : फोरमेन, लाइनमैन समेत 6 बिजली कर्मियों पर केस, SDO की शिकायत पर हुआ मामला दर्ज, जानिए कारण

Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि हरियाणा बिजली वितरण निगम के 6 कर्मचारियों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज का मामला सामने आया है। मामले कि जानकारी दे तो जींद जिले के गांव उझाना में बिना अनुमति 25 KVA ट्रांसफार्मर लगाने के मामले में यह कार्रवाई कि गई है। बता दे कि यह ट्रांसफार्मर कृषि कनेक्शनों के लिए शिफ्ट किया गया था, लेकिन इसके लिए JE और SDO की स्वीकृति नहीं ली गई थी।

SDO महेंद्र सिंह दी शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि SDO महेंद्र सिंह ने थाना गढ़ी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ट्रांसफार्मर की अवैध शिफ्टिंग के मामलों को लेकर पहले भी पुलिस को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में जांच में पुष्टि हुई कि ट्रांसफार्मर और एग्रीकल्चर कनेक्शन बिना स्वीकृति शिफ्ट किए गए।Haryana News

फोरमेन, लाइनमैन समेत इन पर दर्ज हुआ मामला

  • पुलिस ने इस मामले में
  • लाइनमैन नरेंद्र शर्मा
  • असिस्टेंट फोरमैन रामपाल
  • असिस्टेंट फोरमैन रोहताश
  • असिस्टेंट लाइनमैन राकेश वर्मा
  • लाइनमैन विजेंद्र सिंह

और निजी व्यक्ति जयभगवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।