Lado Lakshmi Yojana New Update : हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दे की हरियाणा के सीएम आज हिसार दौरे पर थे। इसी बिच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महिलाओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की। उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना में अहम बदलाव करते हुए बताया कि अब इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता दो किश्तों में जारी की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए नई नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने की बात भी कही।
दो क़िस्त एक साथ आएगी
जानकारी के लिए बता दे की इस मोके पर सरकार का मानना है कि इससे महिलाएं प्राप्त धनराशि का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकेंगी और चाहें तो किसी रोजगार या छोटे व्यवसाय की शुरुआत भी कर पाएंगी। लाड्डो लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता दो किश्तों में जारी की जाएगी।
युवाओं के रोजगार पर फोकस
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए नई नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने की बात भी कही। इसके साथ ही उन्होंने नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप स्थापित करने तथा गांवों के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा की। सरकार का दावा है कि इन निर्णयों से ग्रामीण विकास को गति मिलेगी और युवाओं को अधिक रोजगार विकल्प प्राप्त होंगे।
हरियाणा में किन महिलाओं को मिलता है लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ
लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देय राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता प्रदान करना है।
जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है।
इसके लिए महिला के पास कम से कम हरियाणा में रहने का 15 साल तक निवास प्रमाण होना चाहिए।
महिला की आयु 23 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
इस योजना का लाभ विवाहिता, अविवाहिता व तलाशुदा ले सकती हैं।
वहीं जो महिलाएं पहले से किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ उठा रही हैं, उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
नोट- हालांकि सरकार की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि गंभीर बीमारियों जैसे– कैंसर (स्टेज 3–4) या अन्य दुर्लभ बीमारी या रोगों से पीड़ित महिलाओं को इस योजना के तहत अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी।
लाडो लक्ष्मी योजना का आवेदन करना सरल
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए विशेष मोबाइल एप लॉन्च किया है।
लाडो लक्ष्मी योजना के तहद कैसे मिलेगी राशि
जानकारी के लिए बता दे की योजना के तहत सरकार ने पात्र महिलाओं के खातों में 2100 रुपए की राशि सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की है। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए हर लाभार्थी का ई-केवाईसी और लाइव फोटो वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है।