India First Hydrogen train : देश कि पहली हाइड्रोजन ट्रेन का अब जल्द सफर शरू होने वाला है। बता दे कि अगले हफ्ते सोनीपत रेलवे ट्रैक पर ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान ट्रेन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर दौड़ाया जाएगा ताकि हर छोटी बड़ी खामी को अच्छे से परखा जा सके। ट्रायल सफल रहा तो फाइनल ट्रायल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसके बाद देश को पहली हाइट्रोजन की सौगात मिल जायगी।
जींद पहुंची हाइड्रोजन ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक बता दे कि हाइड्रोजन ट्रेन पहले ही जींद पहुंच चुकी है। यह ट्रायल सोनीपत-जींद रूट के लिए अहम माना जा रहा है। ट्रायल के दौरान इलेक्ट्रिक इंजन की मदद से ट्रेन को अलग-अलग गति पर चलाया जाएगा।
एसएसई बिजेंद्र कुमार का कहना है कि तकनीकी खामियों के कारण हाइड्रोजन प्लांट में गैस फिलिंग का बुधवार को कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अभी ट्रायल को लेकर कई टेस्टिंग होने हैं। इसके बाद ही ट्रायल लिया जाएगा। अगले सप्ताह सोनीपत ट्रैक का ट्रायल होने की उम्मीद है।