Posted inताजा खबर

Delhi-Dehradun Expressway : अभी करना होगा इंतजार! फिर बढ़ी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की डेडलाइन, जानिए कितना बचा काम

Delhi-Dehradun Expressway Update : दिल्ली से देहरादून तक 210 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बता दे की पहले ये एक्सप्रेसवे पहले अक्टूबर 2025 का लक्ष्य था लेकिन बता दे की अब आमजन के लिए यह फरवरी 2026 तक खुल जाएगा। इससे यात्रा का समय आधे से ज्यादा कम होकर सिर्फ ढाई घंटे रह जाएगा।, लेकिन देरी के कारण अब नया डेडलाइन सेट हुआ है।

11,869 करोड़ रुपये हुए है खर्च Delhi-Dehradun Expressway

अधिक जानकारी के लिए बता दे की एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने निर्देश दिया है कि सभी फेज पूरे होने के बाद ही उद्घाटन होगा। प्रोजेक्ट की लागत 11,869 करोड़ रुपये है। शुरू में दिसंबर 2024 तक पूरा करने का प्लान था।प्रोजेक्ट को चार हिस्सों में बांटा गया है। हर फेज के निर्माण कार्य अलग-अलग हो रहा है।

जानकारी के लिए बता दे की अक्षरधाम से शुरू होकर गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, गाजियाबाद का मंडोला विहार और बागपत का खेकड़ा तक का हिस्सा छह महीने से ज्यादा समय से पूरा है। सितंबर में दिल्ली में जलभराव हुआ तो कई बाइक सवारों ने बैरियर हटाकर इसका इस्तेमाल किया और जाम से बच गए।

बागपत से सहारनपुर तक लगभग काम पूरा Delhi-Dehradun Expressway

बागपत के पास से सहारनपुर तक का ज्यादातर हिस्सा तैयार है। कुछ स्ट्रेच पर फिनिशिंग काम बाकी है।

सहारनपुर से गणेशपुर तक चौड़ीकरण का अंतिम चरण
सहारनपुर बाइपास से गणेशपुर तक की मौजूदा सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। निर्माण अंतिम चरण में है।