Posted inताजा खबर

New Railway Track : दिल्ली-शामली के रूट पर जल्द होगी नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत, मिली डबल ट्रैक की सौगात

Delhi to Shamli New Railway Track : रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। नई मेमू ट्रेनों के शुरू होने से बड़ौत, बागपत रोड, खेकड़ा, कांधला, शामली और आसपास के कस्बों व गांवों के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश के बड़ौत से नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया. केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह मौजूद रहे. इसके साथ ही क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन भी किया जाएगा. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली से शामली वाले सेक्‍शन को जल्‍द ही डबल किया जाएगा.New Railway Track

दिल्‍ली से शामली वाले सेक्‍शन को डबल किया जाएगा

जानकारी के लिए बता दे कि इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिल्ली-शामली-सहारनपुर रूट गन्ने का एक बड़ा हब है और किसानों और छात्रों की ज्‍यादा मांग के कारण, प्रधानमंत्री मोदी ने इसमें बड़े अपग्रेड किए हैं. इन अपग्रेड के पूरा होने के साथ, आज दो ट्रेन सर्विस शुरू की गई हैं, जो दिल्ली को शामली से जोड़ती हैं. इस रूट को डबल करने का काम होना है और जल्‍द ही दिल्‍ली से शामली वाले सेक्‍शन को डबल किया जाएगा. नए क्रॉसिंग रूट और लूप लाइन बनाई जाएगी, जिससे यह रूट एक तरह से मेन लाइन बन जाए.New Railway Track