Posted inताजा खबर

Winter School Closed Again: शीतलहर के चलते चंडीगढ़ के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां? राजस्थान के 3 जिलों में 10 जनवरी तक बढ़ा अवकाश

Chandigarh School Closed: देशभर में कड़ाके की ठंढ चल रही है। इसी के चलते कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टिया बड़ा दी गई है। हरियाणा में 15 जनवरी तक स्कुल बंद रहेंगें जबकि पंजाब में भी 7 जनवरी तक अवकाश बढ़ा दिया गया है। वहीँ अब चंडीगढ़ के बच्चों के लिए इस कड़कड़ाती ठंढ में राहत भरी खबर सामने आ रही है। मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सर्दी की छुट्टियों में बदलाव किया है। चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा 4 जनवरी 2026 को जारी आदेश के अनुसार, शहर के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों की फिजिकल कक्षाएं 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी।

चंडीगढ़ के स्कूलों में 10 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां

जारी हुए आदेश के अनुसार बता दे की प्ले ग्रुप के बच्चों की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल परिसर में पढ़ाई नहीं होगी। 10 जनवरी तक आठवीं क्लास की पढ़ाई सुबह 9:00 बजे से ऑनलाइन मोड में होगी।

9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए भी राहत

9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए राहत शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 9वीं और 11वीं (नॉन-बोर्ड) की क्लास भी ऑनलाइन मोड में ली जा सकती हैं। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी और कड़ाके की ठंड में घर से नहीं निकलना पड़ेगा।

बता दे की चंडीगढ़ में बाकि उत्तर भारत की तरह तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है , इसी के चलते अभिभावकों चिंता शता रही थी। बच्चों को 10 जनवरी 2026 तक स्कूल आने की जरूरत नहीं है। बच्चों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है।

बोर्ड परीक्षाओं और प्री-बोर्ड कक्षाओं के समय में बदलाव

अधिक जानकारी के लिए बता दे की शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं और प्री-बोर्ड की तैयारी को ध्यान में रखते हुए स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन समय में बदलाव किया गया है।

  • स्कूल सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे और दोपहर 3:30 बजे तक स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। – यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि बच्चों को ठंड में ज्यादा परेशानी न हो और उनके लिए आना-जाना आसान हो।

राजस्थान में छोटे बच्चों की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ी

राजस्थान में भी कड़ाके की ठंढ का कहर देखने को मिल रहा है। आलम ये है की तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच गया है , इसी के चलते छोटे बच्चों के लिए 10 जनवरी तक आदेश जारी हुए है। ये आदेश जिला कलेक्टर ने जारी किये है। जारी हुए आदेश में चूरू, बीकानेर, और गंगानगर जिला शामिल है।