Posted inताजा खबर

रामनवमी शोभायात्रा के मध्यनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर 6 अप्रेल 2025 (रविवार) को रघुनाथजी के मन्दिर से शुरू प्रस्तावित रामनवमी शोभायात्रा के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। आदेशानुसार निखिल कुमार उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर,कुणाल राहड, सहायक कलक्टर मुख्यालय प्रथम को सम्पूर्ण रामनवमी शोभायात्रा के साथ, राहुल कुमार मल्होत्रा उपखण्ड अधिकारी घोद, नारायण राम दैया तहसीलदार धोद को समपूर्ण शोभायात्रा के आगे-आगे रहेगें समापन तक, विजेंद्र पाल जिला रसद अधिकारी सीकर, बजरंग लाल तहसीलदार सीकर को रघुनाथजी के मन्दिर से गोपीनाथजी के मन्दिर और गणेश मन्दिर, पारीक जूस तक इसके उपरान्त शोभायात्रा के पीछे-पीछे रहेगें समापन तक, जगदीश गोड, सचिव, यू.आई.टी. सीकर, सत्यवीर सिंह उपपंजीयक सीकर को पारीक जूस से जैन स्कूल के सामने, तापड़िया बगीची से स्टेशन रोड़ तक एवं इसके उपरान्त शोभायात्रा के मध्य में रहेगें समापन तक, अविनाश चौधरी, तहसीलदार नेछवा, कल्पना प्रशिक्षु आरएएस को स्टेशन रोड़ से तापड़िया बगीची होते हुए जाटिया बाजार, सूरजपोल गेट तक इसके उपरान्त शोभायात्रा के मध्य में रहेगें समापन तक

भीमसेन सैनी तहसीलदार सीकर ग्रामीण, हनुमान सिह नायब तहसीलदार सीकर ग्रामीण को सूरजपोल गेट से कल्याणजी का मन्दिर होते हुए रामलीला मैदान शोभायात्रा समापन तक नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट पुलिस से समन्वय बनाये रखते हुए अपने—अपने नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निमित समस्त समुचित आवश्यक कार्यवाही करते हुए कार्यकम के सम्पूर्ण प्रभारी अति० जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) एवं अति० जिला मजिस्ट्रेट (शहर) रहेंगे। (शोभायात्रा के प्रारंभ होने से लेकर समापन तक शोभायात्रा के साथ रहेंगे) प्रत्येक घटनाक्रम से जिलामजिस्ट्रेट मुकुलशर्मा को निरन्तर सूचित रखेंगे।