Power Cut Bikaner 18 November 2025 : जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 18 नवम्बर को प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
आकाशवाणी, बीबीएस स्कूल, सोफिया स्कूल, जयपुर रोड 2201अ जीएसएस तक, मंदा कॉलोनी, राज नगर, देव नगर, शहीद भगत कॉलोनी, विजय बिहार, हेठ नगर, उदासर फाटा, मयूर विहार का क्षेत्र।
प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे
तकरायसर कृषि क्षेत्र। प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तकजनता प्याऊ, छोटा रानीसर बास, श्रीरामसर गेट, नायको का मौहल्ला, व्यास पार्क, बेसिक कॉलेज, पुष्करणा स्कूल के पास और घेरूलाल कुआँ का क्षेत्र।
दोपहर 02:00 बजे से सांय 04:30 बजे तक
गहलोत अस्पताल, शंकर पान वाला, पीएन प्लेस, बुचिया कारखाना, खेतेश्वर बस्ती, भेरो जी की मंदिर, हैदरी मस्जिद खेतेश्वर मंदिर और डी8 का क्षेत्र।