Posted inताजा खबर

Bikaner Power Cut : बीकानेर के कई इलाकों में 05 घंटे तक बिजली बंद

Bikaner Power Cut 9 january 2025 : बीकानेर के कई इलाकों में शुक्रवार को तीन से 05 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

बिजली वितरण कंपनी BKESL के प्रवक्ता के मुताबिक GSS /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि के दौरान शुक्रवार 09 जनवरी को कुछ इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

इस दौरान प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम ‘बी’ ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्क्लेव। खाटू श्याम मंदिर और आसपास का क्षेत्र, आरके पब्लिक स्कूल, आरबीके होटल, वैष्णो धाम मंदिर का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी तरह प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक नत्थूसर गेट के बाहर, ओझा सत्संग भवन, मुंधड़ा बगीची के पास, निकटवर्ती क्षेत्र नत्थूसर टंकी,

बिन्नाणी गर्ल्स कॉलेज के पास, नत्थूसर करमीसर रोड, राजीव नगर, ओसिंया माता मंदिर का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक तथा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक हारमोनी रेजीडेन्सी का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।