Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर आ रही है। बता दे कि प्रदेश में बिजली सप्लाई के लिए बिजली कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर रहेंगें। अधिक जानकारी के लिए बता दे कि दिवाली के मौके पर बिजली विभाग ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ( Haryana Power Minister ) ने सभी अफसरों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है।
जारी हुए ये निर्देश Haryana News
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि किसी भी क्षेत्र में दिवाली के दिन बत्ती गुल होगी, तो संबंधित अफसर के खिलाफ कार्रवाई होगी। विभाग ने बिजली चोरी रोकने और फॉल्ट जल्दी ठीक करने के लिए टीमों को फील्ड में तैनात किया है।
हर जिले में 6 लाख यूनिट तक खपत की आशंकाHaryana News
बता दे कि दिवाली के मोके पर प्रदेश में बिजली कि खपत बढ़ने के आसार है। दिवाली के दिन हर जिले में छह लाख यूनिट तक बिजली खपत का विभाग का अनुमान है। इसको देखते हुए सूबे में बिजली की डिमांड 13 हजार मेगा वाट तक पहुंच सकती है। डिमांड को देखते हुए विभाग ने बैकअप प्लान भी तैयार रखा है। साथ ही अन्य किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर वक्त कर्मचारी तैयार रहेंगें।
साथ ही सप्लाई बाधित न हो इसको लेकर भी तैयारी की गई है। हरियाणा में इस बार जुलाई में सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड बढ़ी थी, इस कारण से 16 हजार मेगावाट लोड पहुंच गया था।
बिजली उपभोक्ता विवरण – जानकारी के अनुसार बता दे कि 81,92,187 कनेक्शन, जिनमें 78.39% घरेलू, 8,95,551 गैर-घरेलू, 1,09,686 औद्योगिक और 7,03,590 कृषि उपभोक्ता शामिल हैं।Haryana News
कनेक्टेड लोड – कुल 3,93,97,520 किलोवाट, जिसमें घरेलू 1.24 करोड़ किलोवाट, औद्योगिक 1.13 करोड़ किलोवाट और कृषि 84.14 लाख किलोवाट।