Haryana News : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि फतेहाबाद जिले में एसपी सिद्धांत जैन ने निगरानी में लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, जबकि 23 अन्य को कारण बताओ नोटिस भेजे गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पराली जलाने के बढ़ते मामलों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा डीसी और एसपी को नोटिस जारी किए जाने के बाद एसपी कि तरफ से ये बड़ा एक्शन लिया गया है।
फतेहाबाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर
बता दे कि फतेहाबाद जिले में पराली जलाने के 75 से अधिक स्थानों की पहचान की जा चुकी है, जिससे फतेहाबाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अब तक 38 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों और निगरानी में चूक करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।