Posted inताजा खबर

ACB Action : हरियाणा में ACB का बड़ा एक्शन! महिला सब-इंस्पेक्टर 85 हजार रिश्वत लेते हाथो हाथ किया गिरफ्तार

Haryana ACB action : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबाला और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने सब-इंस्पेक्टर सत्यावंती को 85 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एक लाख रूपी कि मांग

जानकारी के अनुसार, एसआई ने एक छेड़खानी और अनैतिक सम्बन्धों के आरोप से नाम कटवाने के लिए एक लाख कि मांग कि थी। इसी केस में वो 15 हजार रूपए पहले ले चुकी थी जबकि 85 हजार कि रिश्वत लेते उसे फिर दबोचा गया।

पीड़ित के अनुसार

जानकारी के लिए बता दे कि एसीबी (ACB ) को सौंपी शिकायत में ईश्वर ने बताया कि एसआई सत्यावंती भुगतान न करने पर केस में गंभीर धाराएं जोड़ने और उसे फंसाने की धमकी दे रही थी। शुक्रवार को आरोपी एसआई ने ईश्वर को सेक्टर-8 स्थित महिला थाने में बाकी रकम देने के लिए बुलाया।

अनैतिक संबंध केस में जाँच कर रही थी सब-इंस्पेक्टर सत्यावंती

जानकारी के लिए बता दे कि पास के गांव की एक महिला ने ईश्वर सिंह पर 5 वर्षों तक होटल में ले जाकर अनैतिक संबंध बनाने के आरोप लगाए थे। इसी शिकायत की जांच सब-इंस्पेक्टर सत्यावंती कर रही थी। जांच के दौरान ही ईश्वर से रिश्वत की मांग की गई थी। एसीबी ने आरोपी एसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे आज नयालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।