Posted inताजा खबर

IAS Posting Order : पूर्व IAS अफसर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आज जारी हुआ नोटिफिकेशन …

IAS Posting Order : हरियाणा के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की सरकार ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें रिटायर्ड इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) ऑफिसर श्री आर. एस. वर्मा को अहम जिम्मेदारी मिली है।

जानकारी के लिए बता दे की IAS ऑफिसर श्री आर. एस. वर्मा स्टेट एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA), हरियाणा का मेंबर अपॉइंट किया गया है।

32 साल का था कॅरियर

जानकारी के लिए बता दे की श्री आर. एस. वर्मा के पास BA, LLB, और MBA की डिग्री है और हरियाणा सरकार में उनका 32 साल से ज़्यादा का शानदार एडमिनिस्ट्रेटिव करियर रहा है। अपनी लंबी और शानदार सर्विस के दौरान, उन्होंने कई अहम और सेंसिटिव पोस्ट पर काम किया है और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और एनवायरनमेंटल गवर्नेंस में अहम योगदान दिया है।

इन अहम जगहों पर कर चुके है काम

उन्होंने पहले राज्य सरकार में डायरेक्टर, एनवायरनमेंट, स्पेशल सेक्रेटरी, एनवायरनमेंट, और डिप्टी कमिश्नर, रोहतक जैसे कई दूसरे अहम एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट पर काम किया है। एडमिनिस्ट्रेशन, कानून, मैनेजमेंट और एनवायरनमेंटल मामलों में उनके बहुत ज़्यादा अनुभव से SEIAA, हरियाणा के कामकाज को मज़बूती मिलने की उम्मीद है।