Gold Rate In India 24 September 2025 : त्योहारी सीजन शरू हो चुका है। लेकिन इस बार त्योहारी सीजन कि खुशियां शायद फीकी होती हुई नजर आ रही है। बता दे कि आज नवरात्रि का तीसरा दिन है। सोने के भाव में तेजी का दौर जारी है। अब लगातार बढ़ती कीमतों से ऐसा लग रहा है कि आमजन कि पहुंच से सोने कि कीमतें दूर जाती हुई नजर आ रही है। चलिए देखते राजस्थान समेत देशभर में आज गोल्ड का लेटेस्ट रेट
ताजा जानकारी के अनुसार बता दे कि देश के ज्यादातर शहरों की बुलियन मार्केट में गोल्ड का दाम 1000 रुपये तक चढ़ा है। दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, नोएडा, गाजियबाद जैसे उत्तर भारत के शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,15,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत 1,40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।Gold Rate In India
दिसम्बर तक गिर सकती है कीमतें
सोने की कीमतें कि बढ़ोतरी के पीछे माना जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल के अंत तक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
जब ब्याज दरें घटती हैं तो डॉलर और बॉन्ड कमजोर पड़ते हैं और निवेशक सुरक्षित निवेश जैसे सोना-चांदी खरीदना शुरू कर देते हैं।Gold Rate In India
आज देशभर में सोने कि कीमतें
शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव 24 कैरेट सोने का आज का भाव
दिल्ली 1,06,210 1,15,850
मुंबई 1,06,000 1,15,700
अहमदाबाद 1,06,000 1,15,700
चेन्नई 1,06,410 1,16,090
कोलकाता 1,03,350 1,15,700
गुरुग्राम 1,03,810 1,15,850
लखनऊ 1,03,810 1,15,850
बेंगलुरु 1,03,350 1,13,080
जयपुर 1,03,810 1,15,850
पटना 1,03,350 1,15,700
भुवनेश्वर 1,06,000 1,15,700
हैदराबाद 1,06,000 1,15,700