Posted inताजा खबर

BPL Card Update : हरियाणा में सरकार ने अचानक काटे 5 लाख बीपीएल कार्ड! देखें सभी 22 जिलों की लिस्ट

BPL Card Update : अगर आप भी बीपीएल कार्ड योजनाओं का लाभ ले रहे है तो ये खबर आपके बड़े काम कि है। बता दे कि हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सरकार ने लगभग 5 लाख यानि पुरे 4 लाख 73 हजार BPL कार्ड काटे गए हैं। राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पिछले छह महीनों में 11 लाख 83 हजार 970 परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं।

इन लोगों के कटे है BPL राशन कार्ड

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि विभाग कि तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है। बता दे कि सरकार के अनुसार कारण भी बताया गया है कि किन लोगों कि BPL कार्ड से छुट्टी हुई है सरकार के अनुसार

  • इन सभी परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक पाई गई थी।
  • साथ ही, इनमें से कई परिवारों के सालाना बिजली बिल 30 हजार रुपये से ज्यादा आए थे।
  • कई परिवारों के 400 गज से अधिक की भूमि रजिस्ट्री थी
  • कई परिवारों के घर में दोपहिया या चारपहिया वाहन भी मौजूद थे।

ऐसे में नियमों के तहत उनके नाम बीपीएल सूची से हटा दिए गए।

अब 41 लाख BPL कार्ड

जानकारी के लिए बता दे कि नवंबर 2025 तक हरियाणा में बीपीएल कार्डधारक परिवारों की संख्या घटकर 40 लाख 66 हजार 770 रह गई है।

केवल पिछले दो महीनों में ही 4 लाख 73 हजार 247 बीपीएल कार्ड रद्द किए गए, जिससे करीब 12.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

इस से पहले कि बाद करें तो ये संख्या अप्रैल 2025 में 52 लाख 50 हजार परिवारों से अधिक थी।

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार नवंबर महीने में 1 लाख 45 हजार 44 बीपीएल कार्ड रद्द किए गए, जिससे लगभग 5 लाख 38 हजार 262 लोग प्रभावित हुए।

जिलावार बीपीएल कार्ड कटौती के आंकड़े (अक्टूबर-नवंबर): 

PunjabKesari
PunjabKesari