Posted inताजा खबर

Public Holiday : लगातार दो दिन सरकारी छुट्टी का एलान! कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की लगी मौज, जानें कब ?

त्योहारी महीना चल रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों के साथ साथ कर्मचारियों के लिए भी बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि लगातार दो दिन कि छुट्टियों के साथ साथ अब अपनी फॅमिली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर सकेंगें। वहीँ कहीं घूमने का भी प्लान बना सकता है। बता दे कि कल और परसों यानि मंगलवार और बुधवार को सभी स्कूलों और सरकारी संस्थानों में छुट्टी का एलान हो गया है। यानि 7 और 8 अक्टूबर को सभी जगह अवकाश रहने वाला है।

वैसे इस महीने त्योहारों के चलते खूब छुट्टियां आ रही हैं। दरअसल, अब पंजाब में मंगलवार और बुधवार को भी सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है।

7 अक्टूबर को छुट्टी का एलान

पंजाब सरकार के वर्ष 2025 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, मंगलवार यानी 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती है, जिसके चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

8 अक्टूबर को भी छुट्टी का एलान

इस दिन सभी सरकारी/अर्ध-सरकारी कार्यालय और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही, बुधवार यानी 8 अक्टूबर को श्री गुरु रामदास साहिब जी के गुरुपर्व के चलते भी सरकारी अवकाश रहेगा।