Haryana ACB action : हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि ACB का प्रदेश में तगड़ा एक्शन देखने को मिला है। रिश्वत के चलते बिजली विभाग के ALM को रंगे हाथ दबोचा है।
मीटर व बिजली का खंभा लगाने के लिए मांगी रिश्वत
बता दे कि एसीबी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के एएलएम गणेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हथीन थाना क्षेत्र के मंडोली गांव निवासी रागनी ने एसीबी को दी शिकायत में कहा कि उनसे मीटर व बिजली का खंभा लगाने के लिए एएलएम गणेश कुमार रिश्वत मांग रहा है। जबकि यह कार्य निशुल्क होता है। 10 हजार में सौदा तय हुआ।
रिकॉर्डिंग के बाद एक्टिव हुई ACB टीम
जानकारी के लिए बता दे कि पीड़ित से आरोपी ने 22 दिसंबर को 2500 रुपए ले लिए। बाकी पैसे की वह मांग कर रहा था। पीड़िता ने इसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर एसीबी को सौंप दिया। इसके बाद आरोपी को दबोचने के लिए एसीबी ने जाल फैला दिया।
बकाया लेने पहुंचा तो ACB ने कि कार्रवाई
7 जनवरी को शेष 7500 रुपए लेने शिकायतकर्ता के घर एएलएम पहुंचा। इसी दौरान एसीबी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी के इंस्पेक्टर सोनलाल ने बताया कि आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।