Haryana News : हरियाणा में इस वक्त बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पात्र कर्मचारियों को बोनस का भुगतान करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। निगम के वित्त सलाहकार द्वारा 28 अक्टूबर 2025 को दी गई स्वीकृति के बाद मुख्य लेखा अधिकारी ने सभी अभियंताओं, लेखा अधिकारियों और संबंधित शाखाओं को दिशा-निर्देश भेजे हैं, ताकि प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। Haryana News
जारी आदेश के अनुसार
जानकारी के लिए बता दे कि जारी आदेशों के अनुसार वे कर्मचारी जिनका मासिक वेतन 21 हजार रुपये तक है, बोनस पाने के योग्य होंगे। इन्हें वास्तविक वेतन या अधिकतम 7 हजार रुपये तक की राशि पर 8.33 प्रतिशत की दर से बोनस दिया जाएगा। बोनस भुग तान पूरी तरह बोनस अधिनियम 1965 और उसमें समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुरूप होगा। Haryana News
30 नवंबर 2025 तक होगा भुगतान
जानकारी के लिए बता दे कि निगम ने जिला आहरण एवं लेखा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भुगतान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो और सभी पात्र कर्मचारियों को 30 नवंबर 2025 तक बोनस मिल जाए। प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को बोनस उनके प्रतिनियुक्ति नियमों के अनुसार दिया जाएगा।
इसके साथ ही आईटी शाखा को आदेश की प्रति निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सभी कर्मचारियों को समय रहते इसकी जानकारी मिल सके।Haryana News